आपको बतादें की आगामी 5 अगस्त को अयोध्या राममंदिर में भूमि पूजन होने की तैयारियां चल रहीं थीं। वहीँ आज मंदिर के पुजारी प्रदीप दास के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामनें आई। और अब एक नई बड़ी खबर सामने आईं है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आतंकी संगठनों द्वारा किसी तरह की साजिश रचे जाने का अंदेशा जताने के बाद अयोध्या के आसपास के जिलों में भी अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए जा चुके हैं। खुफिया विभाग के साथ ही एटीएस को भी अलर्ट किया गया है। इन जिलों में सादी वर्दी में पुलिस व खुफिया एजेंसियों के कर्मियों को तैनात करने के साथ ही किसी तरह की चूक न होने देने की ताकीद की गई है।
बता दें कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है। जिसका एक वर्ष पूरा हो रहा है। पांच अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। इसलिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से मिले इनपुट को प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है।