नई दिल्ली। पूरे देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। आज पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने आज राम मंदिर के प्रांगण में पारिजात का पौधा रोपा।

पारिजात के बारे में कहा जाता है कि इसे कान्हा स्वर्ग से धरती पर लाए और गुजरात राज्य के द्वारका में स्थापित किया। इसके बाद अर्जुन द्वारका से पूरा का पूरा पारिजात वृक्ष ही उठा लाए और उसे किंतूर गांव में स्थापित कर दिया। इस वृक्ष को देखने के लिए दूर-दूर से श्रृद्धालु आते हैं. इसके संरक्षण के लिए भी विभिन्न स्तरों पर काम चल रहा है।

यह वृक्ष 10 से 30 फीट तक की ऊंचाई वाला होता है। खासतौर से हिमालय की तराईवाले क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में मिलता है। इसके फूल, पत्तों और तने की छाल का उपयोग औषधियां बनाने में किया जाता है।