कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन अब और भी तेज़ होता दिख रहा है। आज संयुक्त किसान मोर्चा का देश भर में रेल रोको आंदोलन चल रहा है। देशभर में रेल रोको आंदोलन का 150 जगहों पर प्रभाव पड़ा है। जबकि 50 ट्रेनें भी इसके प्रभाव में आई हैं।  किसानों के आंदोलन से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यूपी के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस विषय में बताया है की रेल यातायात बाधित हुआ है। यूपी के हापुड़ में किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर रेलवे के दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया है कि अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की खबर नहीं मिली हैं  हम पड़ोसी राज्यों की जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा साथ में काम किया जा रहा है,अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार रहे। पीलीभीत में किसान आंदोलन के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची। वहीं बरेली से आई पैसेंजर अभी तक वापस रवाना नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस रोकने का प्लान धरा रह गया।

 लखनऊ से गिरफ्तार हुए किसान नेता  –

केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए आज राजधानी लखनऊ में  रेल रोकने जा रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको कार्यक्रम के तहत आलम नगर रेलवे स्टेशन के बाहर ही संदीप पांडे, राजीव यादव, रविंद्र, रानी सिद्दिकी, रिज़वाना, जनक दुलारी, अजय, आदिल खान, वीरेंदर गुप्ता, अमित मौर्या, गौरव सिंह, बबलू गौतम, बांके लाल यादव को हिरासत में लेकर इको गार्डन ले जाया गया।