लेक्ट्रॉनिक कंपनी साउंड बाय अंकर ने अपने TWS पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए भारत में ‘लिबर्टी 2 ब्लूटूथ हेडसेट’ लॉन्च किया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 18 महीने की वारंटी के साथ हो रही है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।
लिबर्टी 2 ब्लूटूथ हेडसेट को लेकर कंपनी ने शानदार ऑडियो, मजबूत बिल्ड क्वालिटी, बेहतरीन फिटिंग और इस्तेमाल में आसान कंट्रोल्स का दावा किया है। लिबर्टी 2 पूरी तरह से स्वेट प्रूफ है। इसके लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। शानदार फिटिंग के लिए इसमें ग्रिपफिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
लिबर्टी 2 ब्लूटूथ हेडसेट में डायमंड कोटेड ड्राइवर्स हैं। इसमें 10.2mm के ड्राइवर्स हैं। बेहतर ऑडियो के लिए इसमें एप्टएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी को लेकर लगातार 8 घंटों के प्लेटाइम का दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी 32 घंटों तक का बैकअप देगी।