दोपहिया और तीन-पहिया निर्माता बजाज ऑटो ने शुक्रवार को कहा कि 140 कर्मचारी कोरोनावायरस के परीक्षण में पॉजिविट पाए गए हैं, जबकि दो अन्य कर्मचारियों ने औरंगाबाद में वालुज प्लांट में इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया।

वर्कर्स यूनियन को महामारी फैलने का डर है क्योंकि कारखानों में श्रमिक को एक दूसरे से बहुत नजदीक रहते हुए काम करना पड़ता है। एक श्रमिक ने बताया, “एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए भी, हमें लगातार कुछ समय के बाद एक ही सतहों को छूना पड़ता है।”

बजाज ऑटो वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष थेंगडे बाजीराव ने बताया, “हमें रविवार दोपहर को प्रबंधन से सूचना मिली कि वालुज जिले में श्रमिकों को सोमवार को घर पर रहना होगा, और मंगलवार को Covid की जांच के लिए आना होगा।”