भारतीय मूल के दीपक पालीवाल पर हुआ कोरोना का पहला टेस्ट सफल रहा.दीपक पालीवाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया है कि परिक्षण से पहले दी जाती हैं जानकारी। दीपक पालीवाल की माँ ने कहा की पहले हमे नहीं थी जानकारी टेस्ट के बाद उनके बेटे ने बताया। माँ ने शुभकामनाएं भी दी।
भारतीय दीपक पालीवाल के इस जज़्बे सलाम कर रहे हैं।