ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर शर्मनाक करतूत करते हुए एक हिंदू मंदिर को अपना निशाना बनाया है। शनिवार को ब्रिस्बेन के मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की है और मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह के समय श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे थे,उसी टाइम उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । हिंदू ह्युमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस घृणा अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं को डराने के उद्देश्य से किया गया है। विदेशी धरती पर हिंदू आस्था पर निशाना साधनें का मामला पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के कैरम डाउन इलाके में स्थित श्री शिवा विष्णु मंदिर पर भी भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। मंदिर में जब भारत विरोधी नारे लिखे गए, उस वक्त मंदिर में तमिल हिंदुओं द्वारा तीन दिन का थाई पोंगल त्योहार मनाया जा रहा था। 15 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न में एक कार रैली निकालकर खालिस्तान पर जनमत के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया था।