कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी दवा और वैक्सीन के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक शोधरत हैं। वहीं, एम्स के निदेशक से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक, दुनियाभर के कई विशेषज्ञ कोरोना की सेकेंड वेव यानी दूसरी लहर के प्रति आगाह कर चुके हैं। अब एक नई रिसर्च में भी ऐसा दावा किया जा रहा है। शोधकर्ताओं का दावा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का अगला खतरा जानवरों से है।दवाओं और वैक्सीन के जरिए इंसानों में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रित कर लिए जाने के बाद भी जानवरों इसके बड़े वाहक हो सकते हैं और वे फिर से संक्रमण फैला सकते हैं।