रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जबरदस्त सफलता के बाद उसकी खुशियों में व्यस्त हैं इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ है। सभी ने इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी निभाई है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक कलेक्शन कर रही है। देशभर में तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस किया है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 200 करोड़ का कमाए हैं। अब रणवीर के सभी फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट की मानें तो, फरहान अख्तर रणवीर के साथ ‘डॉन 3’ की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। रणवीर ने इसके लिए एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया है, जिसे 2-3 दिनों में लॉन्च किया जाएगा।काफी दिनों से डॉन 3 गलियारों में चर्चा थी कहा जा रहा था कि इस फिल्म में शाहरुख खान ही लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है।