बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी20 की वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स की बैठक में शामिल हुए जिसमें सम्बोधन देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ सालों में हमने एक बेहद सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती सार्वजनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। इस डिजिटल पेमेंट्स इकोसिस्टम ने तेजी से प्रशासन, वित्तीय समावेश और लोगों की आम जिंदगी को थोड़ा और बेहतर बनाया है। 
बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ग्राहक और उत्पादक भविष्य को लेकर कहा है कि आप इस सकारात्मकता को वैश्विक अर्थव्यवस्था में फैलाएंगे। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि जी20 की अध्यक्षता के दौरान हमने एक ऐसा फिनटेक प्लेटफॉर्म तैयार किया है.