गूगल प्ले-स्टोर पर आए दिन किसी-ना-किसी मैलवेयर एप के आने की खबर सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही प्ले-स्टोर पर 38 मैलवेयर एप की पहचान हुई थी, वहीं अब 17 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जो कि ट्रोजन फैमिली के हैं जिनका नाम HiddenAds है। इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने दी है।
ये सभी एप्स HiddenAds के एक बड़े कैंपेन का हिस्सा हैं। शुरुआत में इन एप्स ने भारतीय यूजर्स को शिकार बनाया और उसके बाद दक्षिण एशिया के यूजर्स इन एप्स के निशान पर थे। Avast की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप प्ले-स्टोर पर गेम एप के रूप में थे, लेकिन वास्तव में घुसपैठ वाले विज्ञापन के लिए डिजाइन किया गया था।