भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में शशिधर जगदीशन को मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के बैंक को कल रात आरबीआई का अनुमोदन पत्र प्राप्त हुआ। जगदीशन आदित्य पुरी की जगह लेंगे। रिजर्व बैंक की मंजूरी के बारे में एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया। जगदीशन की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है और वे 27 अक्तूबर 2020 से पदभार संभालेंगे।
पुरी 26 साल पहले पदभार संभालने वाले बैंक के सबसे लंबे समय तक सीईओ हैं। पुरी का कार्यकाल 26 अक्तूबर में खत्म होने वाला है। उनके कार्यकाल में एचडीएफसी बैंक संपत्ति के लिहाज से निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा और सभी बैंकों में दूसरा बड़ा बैंक बन गया।