इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई ने हाल ही में साल भर ऑनलाइन क्लासेस लेने का ऐलान किया है। इसी क्रम में अब आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास ने भी आगामी सेमेस्टर के लिए फेस टू फेस क्लासेस रद्द कर दी है। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान फेस टू फेस क्लासेस खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में अब कक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित की जाएंगी।
आईआईटी दिल्ली के साथ ही आईआईटी मद्रास ने भी कोरोना के मद्देनजर आगामी सेमेस्टर के लिए सभी फेस टू फेस लेक्चर रद्द कर दिए हैं। इसके बाद अब संस्थान अपने सभी प्रोग्राम सिर्फ ऑनलाइन मोड के जरिए संचालित करेगा। साथ ही आईआईटी दिल्ली ने इस साल दिसंबर से पहले अपना कैंपस नहीं खोलने का फैसला किया है। इस बारे में संस्थान के निदेशक रामगोपाल राव ने कहा कि हमारे पास इस साल के लिए कोई विकल्प नहीं है।