गौरतलब है ककि आज गुरूवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है आज भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ख़ास है। जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल होगी। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर खेल मैं जुटे हुए हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4 तक है। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन हासिल करके ,85 रन की साझेदारी की है और ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है। दूसरे दिन ये दोनों बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को और बेहतर स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे।