इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है,आज शुक्रवार को मैच का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन हासिल किए हैं और भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी।जिसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हुई और, उसने 75 रन ज्यादा बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रन बनाए और ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाल लिया है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी कर ली है। हेड 23 और लाबुशेन 11 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत है।
इसके अलावा आज के इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। अश्विन की गेंद ख्वाजा के बल्ले से लगकर केएस भरत के हाथों में चली गई। ख्वाजा का खाता नहीं खुल सका।