फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप Indiabulls पर रैनसमवेयर साइबर अटैक की खबर है।  इंडियाबुल्स पर CLOP रैनसमवेयर का हमला हुआ है जिसके बाद स्प्रीडशीट से डाटा चोरी हो गया है। हैकर्स ने कंपनी को डाटा वापसी के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। हैकर्स ने अपने फोरम पर छह फाइलों की स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ब्लिपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियाबुल्स पर CLOP रैनसमवेयर  का अटैक हुआ है जिसमें अन-एंक्रिप्टेड डाटा चोरी किए गए हैं। हैकर्स ने कंपनी को धमकी देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो सभी फाइलों को ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा।
हैकर्स ग्रुप ने अपने फोरम पर जो डाटा शेयर किया है उनमें एक पत्र, एक वाउचर और चार स्प्रीडशीट शामिल हैं। कहा जा रहा है कि स्प्रीडशीट का डाटा इंडियाबुल्स फार्मास्युटिकल्स और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़ा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि हैकर्स कंपनी का पूरा डाटा चोरी करने में सफल हुए हैं या नहीं। साथ ही इस बात की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं हुई है कि हैकर्स की मांग क्या है।