एपल ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग की। साथ ही iPhone 15, iPhone 15 Plus को भी पेश किया है। iPhone 15 Pro के प्रो मॉडल को A17 बायोनिक चिपसेट के फीचर के साथ पेश किया गया है।पुराने साइलेंट बटन को हटाकर नया एक्शन बटन डाला गया है और नए आईफोन को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया है।
प्राइस लिस्ट –iPhone 15 Pro की सबसे नीचे से कीमत है 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,34,900 रुपये है। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत है। इस कीमत में फोन का 256 जीबी स्टोरेज मॉडल दिया जा रहा है इसके अलावा iPhone 15 Pro के 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये है। वहीं 512 जीबी की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,84,900 रुपये है। iPhone 15 Pro Max के 512 जीबी की कीमत 1,79,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,99,900 कीमत है।
फीचर्स – iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले हैदोनों फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A17 बायोनिक प्रोसेसर दिया जा रहा है।