लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने के कारण इंटरनेट की खपत एकदम से बढ़ गई है। आलम यह है कि अब अधिकतर यूजर्स प्री-पेड या पोस्टपेड की बजाय ब्रॉडबैंड प्लान का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी अपने लिए किफायती कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के कुछ खास प्लान लेकर आए हैं। इनमें आपको 20 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

घर से काम करने के लिए जियो का ब्रांज प्लान बेहतर है। इस ब्रॉडबैंड प्लान का बेस प्राइस 699 रुपये है, लेकिन टैक्स लगने के बाद इसकी कीमत 824 रुपये हो जाएगी। यूजर्स को इस प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा के साथ लॉकडाउन ऑफर के चलते अतिरिक्त 150 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी यूजर्स को टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, जियो सिनेमा और जियो सावन की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी।