Tata Motors (टाटा मोटर्स) के स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover (JLR), जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने Ingenium इंजन रेंज के उत्पादन का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है। कंपनी के मौजूदा मॉडल्स में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

जेएलआर ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के वॉल्वरहेम्प्टन स्थित उसके इंजन बनाने के प्लांट में इनजेनियम पावरट्रेन का उत्पादन होता है, जिसका इस्तेमाल सभी जेएलआर के इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, डीजल मॉडलों में होता है।

इसे ब्रिटेन में ही विकसित किया गया है और जेएलआर का यह ऑल-एल्युमिनियम इंजन बेहतर ईंधन कार्यकुशलता और कम उत्सर्जन जैसी खूबियों से लैस है।