देसी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो एप, मित्रों (Mitron) ने गूगल स्टोर पर 25+ मिलियन डाउनलोड हासिल किए हैं। मित्रों एप ने यह मुकाम महज 85 दिनों में हासिल किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप पर प्रति घंटे 40 मिलियन वीडियो देखे जाते हैं। चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध के बाद मित्रों एप को बड़ी सफलता मिली है।

इस उपलब्धि पर मित्रों एप के संस्थापक और सीईओ, शिवक अग्रवाल ने कहा, ‘मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रति दिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। लॉकडाउन के दौरान लगभग हर कोई अपने घरों तक सीमित था, जिस वजह से हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना बन गया, जिसके जरिये लोगों को शॉर्ट वीडियो से मनोरंजन मिल सके या वे खुद के वीडियो भी बना सकें।’