टेक कंपनी वनप्लस (Oneplus) अगले महीने वनप्लस टीवी सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत 32 और 43 इंच के स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा जा सकता है। हाल ही में वनप्लस टीवी सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनसे संभावित कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। वहीं, अब कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने अगामी वनप्लस स्मार्ट टीवी के साइज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

वनप्सल के सीईओ पीट लाउ ने ट्वीट कर कहा है कि लॉन्च होने वाले वनप्लस टीवी का 95 फीसदी स्क्री-टू-बॉडी रेश्यो होगा। साथ ही इस सीरीज के स्मार्ट टीवी की बॉडी 6.9 एमएम पतली होगी। यानि कि यह टीवी OnePlus 8 स्मार्टफोन से पतले होंगे। क्योंकि वनप्लस 8 स्मार्टफोन की थिकनेस 8 एमएम है।