गुरुग्राम : देश के चर्चित ओयो रूम्स चैन के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज शुक्रवार को मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम स्थित एक बिल्डिंग के 20वें माले से गिरकर उनकी उनकी मृत्यु हो गई है। दोपहर करीब एक बजे डीएलएफ सुरक्षा टीम से पुलिस को हादसे की सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसायटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति निचे गिरा है उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। पुष्टि हुई कि व्यक्ति ओयो रूम्स के संस्थापक के पिता हैं।
सेक्टर-53 के एसएचओ के साथ एक टीम ने घटनास्थल पर आकर सब देखा, उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक पुत्र आशीष अग्रवाल के बयान के बाद धारा 174 सीआरपीसी के तहत जांच रिपोर्ट हुई है। रितेश की शादी इसी हफ्ते हुई थी और सात मार्च को दिल्ली के पांच सितारा ताज पैलेस होटल में एक हाई-प्रोफाइल शादी पार्टी हुई थी।
उद्यमी रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। ओयो की स्थापना तब की थी जब वह सिर्फ 19 साल के थे। नो-फ्रिल्स आवास में विशेषज्ञता रखने वाले ओयो रूम्स का गठन 2013 में हुआ था।