भारत सरकार ने चीन को झटका देते हुए 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें टिक-टॉक, हेलो, कैम स्कैनर और लाइक जैसे लोकप्रिय एप शामिल हैं। वहीं, अब लोग पबजी और जूम एप को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एक तबका ऐसा भी है, जो आश्चर्य जता रहा है कि आखिर क्यों पबजी और जूम एप पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
पबजी यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स भारत के लोकप्रिय गेम में से एक है। इस गेम को दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी ब्लूहोल ने वर्ष 2000 में आई जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर बनाया है। वहीं, अब तक इस गेम को गूगल प्ले-स्टोर पर करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।