अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। शाओमी के लेटेस्ट डिवाइस रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 pro Max) की आज (27 May 2020) आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल शुरू हो गई है। इस सेल में आपको इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे। हालांकि, इस स्मार्टफोन की डिलीवरी केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही होगी।
यह फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमशः 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये हैं। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर एयरटेल की तरफ से डाटा बेनेफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।