फ्रांस की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Renault (रेनो) ने दुनियाभर में 15 हजार नौकरियां खत्म करने का एलान किया है। कंपनी ने अगले तीन साल में दो अरब यूरो खत्म करने की योजना बनाई है। इससे पहले जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने नुकसान के चलते अपने बार्सिलोना प्लांट को बंद और 3000 लोगों की छंटनी करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि रेनो और निसान साझीदार हैं।
रेनो ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां और दूसरे देशों में 10 हजार से अधिक लोगों की छंटनी की जाएगी। वहीं समूह की वैश्विक उत्पादन क्षमता को संशोधित करके 40 लाख वाहन से 2024 तक 33 लाख वाहन प्रति वर्ष किया जाएगा। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक वाहन उद्योग बुरे संकट के दौर से गुजर रहा है और पर्यावरण संरक्षण में हो रहे बदलावों को देखते हुए कंपनी ये कदम उठा रही है।