देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ब्याज दर (एमसीएलआर) में कटौती की है। तीन साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर में 5 से 10 आधार अंकों की कमी की गई। नई दरें 10 जुलाई 2020 से लागू होंगी।
यह लगातार 14 बार है जब एसबीआई ने एमसीएलआर में कटौती कर ग्राहकों को लाभ दिया है। नई दर अब 6.65 फीसदी हो गई है। पिछले महीने एसबीआई ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी, जिसके बाद यह दर घटकर सात फीसदी पर आ गई थी। बैंक द्वारा 10 जून से नई दरें लागू की गई।
इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी होम लोन की ईएमआई में कमी आएगी। हालांकि अगर आपका होम लोन एसबीआई की एमसीएलआर दर से जुड़ा है, तो नई कटौती आपकी ईएमआई को तुरंत नीचे नहीं ला सकती है, क्योंकि एमसीएलआर आधारित कर्ज में आमतौर पर एक साल का रीसेट क्लॉज होता है।