उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लाखों उम्‍मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने शुक्रवार को यूपी टीईटी की Final Answer Key जारी कर दी है। अब उम्‍मीदवार पास या फिर फेल होने का अनुमान लगा सकते हैं। Final Answer Key को वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।

अनुमान के अनुसार Final Answer Key में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। कुल 3 प्रश्नों के जवाब में चेंज हुआ है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पूछा गया एक सवाल Delet किया गया है, जबकि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दो प्रश्नों के दो दो जवाब माने गए हैं। इस परीक्षा की 14 जनवरी को जारी Final Answer Key में कुल 64 सवालों पर आपत्तियां दर्ज कराईं गईं थी। इनमें से 24 प्रश्‍न उच्च प्राथमिक स्तर व 40 सवाल प्राथमिक स्तर की परीक्षा के थे।