आज मंगलवार को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एलान करेगी। भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट होगा टीम इंडिया आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का विश्व कप में खेलने का सपना शायद अधूरा रहने वाला है। उनके नाम पर विचार तो हुआ है लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाजी को लेकर उनसे कुछ आगे है। उनकी यह प्रतिभा चहल के लिए विपरीत साबित होने वाली है। विश्व कप में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उनका चयन 2019 में भी नहीं हुआ था। वहीं, उनकी जगह कुलदीप पिछली बार विश्व कप में खेले थे और इस बार भी उनका स्थान अमूमन पक्का सा बताया जा रहा है।  एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए चुना जाना तय है।गौरतलब है कि राहुल की दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई है और सर्जरी हुई थी और वह छले साढ़े तीन महीने से खेल नहीं रहे हैं। चयन समिति अपने एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में से ही विश्व कप टीम का चयन करेगी।